Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Ghatshila By-election: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार, अवैध शराब के परिवहन पर रखी जा रही कड़ी निगरानी, टीमें तैनात

Ghatshila: स्वतंत्र निष्पक्ष तथा पारदर्शी घाटशिला उप चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर चुनाव की घोषणा होते ही अंतर्राज्यीय व अंतरजिला सीमाओं से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार के अवैध परिवहन पर चेकपोस्ट के माध्यम से सघन निगरानी रखी जा रही है । इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार झारखंड- पश्चिम बंगाल और झारखंड- ओड़िशा के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर उत्पाद विभाग की विशेष जांच टीमें तैनात की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों से चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों से चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध शराब के परिवहन की संभावना रहती है। इसी के मद्देनजर उत्पाद विभागीय पदाधिकारी को अपनी टीम की प्रतिनियुक्ति करते हुए 24X7 विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होने कहा कि सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला 

चेकपोस्ट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन का संचार नहीं किया जाए जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके। सभी चेकनाकाओं पर तीन पालियों में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर 24x7 सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
 
Weather