Saraikela सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए जाएँ तथा छूटे हुए शत-प्रतिशत बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं बच्चों एवं उनके अभिभावकों के आधार कार्ड बनवाने हेतु BRC वार विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे विद्यालय जहाँ विद्यार्थियों की उपस्थिति लगातार कम दर्ज की जा रही है, वहाँ जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया जाए, तथा उन्हें शिक्षा के साथ विद्यालयों में मिल रही विभिन्न सुविधाओं एवं सरकारी लाभों की जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालयों में जहाँ विद्यार्थियों की उपस्थिति लगातार कम है, वहाँ के संबंधित BRP, CRP एवं प्रधानाध्यापक के वेतन निर्गमन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा जिन शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है, उनकी वेतन कटौती सुनिश्चित की जाए। शिक्षकों के CL पंजियों का नियमित अद्यतन किया जाए और अनुपस्थिति की स्थिति में CL से अवकाश की कटौती अनिवार्य रूप से की जाए।