राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार चलाते हैं तो वह गलत सोचता है। बिहार की सरकार को रिमोट से मोदी और अमित शाह चलाते हैं। वहीं राहुल गांधी ने पहली बार मंच से यह घोषणा किया कि बिहार में सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने दावा किया कि आने वाली महागठबंधन की सरकार हर जाति और धर्म के लोगों की होगी।
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि बिहार में कारखाने नहीं लग सकते क्योंकि भूमि की कमी है। लेकिन जब लालू जी रेल मंत्री थे, तब बिहार में तीन कारखाने लगे थे। तब भूमि की कमी नहीं थी क्या?”
तेजस्वी ने कहा कि “ये लोग बिहार में काम नहीं
तेजस्वी ने कहा कि “ये लोग बिहार में काम नहीं, कब्जा करना चाहते हैं। हम साफ कहना चाहते हैं कि बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं।