Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में वैध चालान लेकर चल रही हाइवा गाड़ी को थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे द्वारा कथित रूप से जप्त किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने स्थानीय बालू कारोबारियों में रोष पैदा कर दिया है।
बालू कारोबारी उत्तम महतो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र स्थित बालू स्टॉक यार्ड से वैध चालान लेकर जा रही एक हाइवा गाड़ी को थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने बीच रास्ते में रोक लिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने ड्राइवर के साथ गाली-गलौज करते हुए गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया हैं।
इस संबंध में बालू कारोबारी उत्तम महतो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व थाना प्रभारी ने उन्हें “सिस्टम” में चलने की बात कही थी। जब उन्होंने “सिस्टम” का अर्थ पूछा तो प्रभारी ने कथित रूप से कहा कि “प्रति ट्रिप 8 हजार रुपए देने होंगे।” उत्तम महतो ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सरकार द्वारा अनुमोदित वैध चालान के आधार पर कारोबार जारी रखा।
उनका कहना है कि इसी का परिणाम है कि उनकी वैध गाड़ी को जप्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत जिला खनन पदाधिकारी को लिखित रूप से दी गई है, और अगर उनकी गाड़ी जल्द नहीं छोड़ी गई, तो वे उपायुक्त से लेकर हाई कोर्ट तक इस मामले को लेकर जाएंगे।
इस घटना को लेकर स्थानीय कारोबारी समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है और वे प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।