Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-30

Jamshedpur Kadma Police : जमशेदपुर में 20 लाख की डकैती का खुलासा, SIT ने तीन कुख्यात अपराधियों को दबोचा, बुलेट बाइक बरामद

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख रुपये की बड़ी डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस कांड में शामिल तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों की पहचान गुड्डू पाजी उर्फ़ श्रवण कुमार निर्मलकर (लोको कॉलोनी, मछुआ बस्ती, थाना परसुडीह), विजय उर्फ़ विशाल सवैया (सोमाय झोपड़ी, थाना बागबेड़ा) और शिवम कालिंदी (पावड़ा नर्सिंगगढ़, थाना धालभूमगढ़) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं और इनका आपराधिक इतिहास हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में रहा है।


पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे करीब 7-8 हथियारबंद अपराधी रामनगर रोड नं. 02, होल्डिंग नं. 01 निवासी दीप राज दास के घर में घुस गए थे। अपराधियों ने घरवालों को एक कमरे में बंधक बना लिया और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व कीमती सामान लेकर फरार हो गए।


इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक SIT टीम गठित की गई थी, जिसने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए घटना का उद्भेदन किया।

SIT टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक बुलेट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या JH05DZ-5810) को भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल अपराधियों ने इस डकैती में किया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इससे पहले भी SIT टीम ने इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी संगठित गिरोह के सदस्य हैं और जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर सभी फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Weather