Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-30

CM Received Invitation 556th Prakash Guru Parv: मुख्यमंत्री सोरेन को गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण मिला

Ranchi: मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

शिष्टमंडल ने गुरुद्वारा समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री

शिष्टमंडल ने गुरुद्वारा समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री को श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व उत्सव में सम्मिलित होने के लिए औपचारिक आमंत्रण सौंपा।
 
समुदाय के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर 3 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड से भव्य नगर-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

 इसके अलावा 5 नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में मुख्य प्रकाश पर्व समारोह

इसके अलावा 5 नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में मुख्य प्रकाश पर्व समारोह का आयोजन होगा, जिसमें राज्यभर से श्रद्धालु शामिल होंगे. शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से दोनों कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया।
 
मुलाकात के दौरान समुदाय प्रतिनिधियों ने प्रकाश पर्व के आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि यह आयोजन सद्भाव, सेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित है. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से बातचीत की और आयोजनों के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
 
उन्होंने कहा कि झारखंड विविध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं वाला राज्य है, और ऐसी पावन पर्वधर्मिता व सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करते हैं।

शिष्टमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष 

शिष्टमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड के सचिव गगनदीप सिंह सेठी, गुरुनानक सत्संग सभा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन मिड्ढा, सचिव सुरेश मिड्ढा समेत समुदाय के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के सहयोग और सकारात्मक संवाद के लिए आभार व्यक्त किया।
Weather