Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-30

Jharkhand Municipal Elections: तीन साल बाद झारखंड में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ, दिसंबर से जनवरी के बीच हो सकती तारीख

Ranchi: झारखंड में नगर निकाय चुनाव का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। करीब तीन साल से टल रहे इन चुनावों को लेकर अब तेजी दिख रही है। राज्य सरकार ने ओबीसी को 14% आरक्षण की मंजूरी देते हुए यह बाधा दूर कर दी है, जिसके चलते चुनाव अटके हुए थे। हाईकोर्ट ने भी चुनाव में हो रही देरी पर सख्त रुख अपनाते हुए अगली सुनवाई 10 नवंबर की तय की है, और माना जा रहा है कि उसी दिन चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है।

नगर निकाय चुनाव दिसंबर से जनवरी के बीच

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की प्रमुख जानकी यादव के अनुसार, नगर निकाय चुनाव दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच संपन्न होने की पूरी उम्मीद है। निर्वाचन आयोग इस समय मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में लगा है और रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत प्रमुख शहरों में वार्डवार मतदान केंद्रों की सूची जारी की जा चुकी है।

सबकी नजरें चुनावी तारीखों के ऐलान पर टिकी

यहाँ के राजनीतिक दल भी चुनावी मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं। झामुमो-कांग्रेस गठबंधन अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटा है, जबकि बीजेपी और आजसू पार्टी भी अपनी रणनीति को धार दे रही हैं। माहौल गरम हो चुका है और अब सबकी नजरें चुनावी तारीखों के ऐलान पर टिक गई हैं।
Weather