Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-31

Ghatshila By-election: घाटशिला उपचुनाव को लेकर AJSU पार्टी की कोल्हान में रणनीतिक बैठक सम्पन्न

चांडिल : आजसू पार्टी की कोल्हान स्तरीय बैठक चांडिल में सम्पन्न हुई, जिसमें घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तय की गई। 

बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने की। इस दौरान पार्टी ने संगठनात्मक जिम्मेदारियों की घोषणा भी की, जिसमें रामचंद्र सहिस को चुनाव प्रभारी और हरे लाल महतो तथा सागेन हांसदा को सह-प्रभारी बनाया गया।

आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर घाटशिला उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेगी। सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस झारखंडी जनता को बांटने की राजनीति कर रही है, जिसे नाकाम किया जाएगा। उन्होंने चाईबासा में एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन से बच्चों की मौत पर सरकार को घेरा और कहा कि यह सरकार की संस्थागत लापरवाही है। 
Weather