Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-12-12

Seraikela News: सरायकेला समाहरणालय में साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, पदाधिकारियों को दिया निर्देश

Seraikela News: सरायकेला समाहरणालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं. आवेदकों ने भूमि संबंधी समस्याएं, आधारभूत सुविधाओं की कमी, और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की स्थिति से अवगत कराया.

जनता दरबार में चांडिल अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए अवैध रूप से पैसे मांगने, ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि का नियमित भुगतान न होने, सरायकेला नगर क्षेत्र में जाम की समस्या, और हाउसिंग बोर्ड की ली गई भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिलीं.

उपायुक्त ने विभागीय और अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि स्थलीय सत्यापन आवश्यक होने पर संबंधित अधिकारी त्वरित निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, ताकि जनसमस्याओं का समाधान जल्द हो सके.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !