Dhanbad: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के दूरदृष्टि संपन्न सांसद ढुल्लू महतो ने आज Team Jharkhand Rail Users Association के प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
यह मुलाकात धनबाद और कोयलांचल क्षेत्र की लंबे समय से लंबित रेलवे जरूरतों को लेकर बहुत महत्वपूर्ण रही। सांसद ने इस बैठक में लाखों यात्रियों की प्रमुख समस्याओं और रेल सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी सभी मांगों को विस्तृत रूप से मंत्री के समक्ष रखा।
बैठक के दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने धनबाद की सभी प्रमुख मांगों पर स्पष्ट, सकारात्मक और ठोस आश्वासन दिया। इस सहमति को धनबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
प्रमुख मांगें जिन पर रेल मंत्री की सहमति मिली
1. स्पेशल ट्रेनों का स्थायी नियमितीकरण
सांसद ढुल्लू महतो ने क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों को स्थायी रूप से नियमित करने का अनुरोध किया। मंत्री ने इस मांग पर सहमति जताई है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं
03379/03380 — धनबाद–एलटीटी (मुंबई) स्पेशल
03309/03310 — धनबाद–जम्मू तवी स्पेशल
इन दोनों ट्रेनों को स्थायी रूप से नियमित किए जाने से धनबाद, कोयलांचल और आसपास के क्षेत्रों के लाखों यात्रियों को सीधी और विश्वसनीय रेल सेवा का लाभ मिलेगा, साथ ही लंबी दूरी की यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।