Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-30

NDRF Approved 147.97 Crore: एनडीआरएफ को 147.97 करोड़ की स्वीकृति, फायर सर्विस के आधुनिकीकरण पर जोर

NDRF: गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) को सशक्त बनाने और राज्य में फायर सर्विस के विस्तार व आधुनिकीकरण के लिए 147 करोड़ 97 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति केंद्र प्रायोजित योजना “एक्सपेंशन एंड मॉडर्नाइजेशन ऑफ फायर सर्विस स्कीम” के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दी गई है।

योजना के तहत केंद्र सरकार 110.98 करोड़ रुपये

योजना के तहत केंद्र सरकार 110.98 करोड़ रुपये (75%) वहन करेगी, जबकि राज्य सरकार का अंश 36.99 करोड़ रुपये (25%) रहेगा। इस राशि का उपयोग राज्यभर में आपदा प्रबंधन और फायर सर्विस की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

जारी जानकारी के अनुसार

जारी जानकारी के अनुसार, 44.40 करोड़ रुपये नए फायर स्टेशन की स्थापना पर, 7.37 करोड़ रुपये स्टेट ट्रेनिंग सेंटर व क्षमता निर्माण पर, तथा 74 करोड़ रुपये फायर सर्विस के आधुनिकीकरण और राज्य मुख्यालय व शहरी फायर स्टेशनों की मजबूती पर खर्च किए जाएंगे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार

विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह पहल आपातकालीन सेवाओं की दक्षता बढ़ाने, तेज प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करने और जनसुरक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना लागू होने से राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली और फायर सर्विस नेटवर्क दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा।
Weather