Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा में 10 अक्टूबर को हुए आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा शहीद हो गए है. गुरुवार को दिल्ली के ऐम्स में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए है।
अभियान के दौरान आईईडी की चपेट में आने से वह घायल
10 अक्टूबर को अभियान के दौरान आईईडी की चपेट में आने से वह घायल हो गए थे, उनका बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद पहले उनका इलाज राउरकेला में हुआ, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल
इस आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र लश्कर शहीद हो गए थे. जबकि विस्फोट में घायल बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा व एएसआई रामकृष्ण गागराई शामिल का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था।
कौशल कुमार मिश्रा की शहादत हो गई
जहां गुरुवार को कौशल कुमार मिश्रा की शहादत हो गई. वहीं खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के भाई सब इंस्पेक्टर रामचंद्र गागराई का एम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है।