• 2025-07-27

Kasidih High School: काशीडीह हाई स्कूल के द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Kasidih High School: काशीडीह हाई स्कूल के द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह की मुख्य अतिथि ए०एफ० मदन सर (प्रशासक,JEM Foundation)ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस समारोह के अन्य अतिथि जेम फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर जीजू थाॅमस,नवीन सर उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में काशीडीह हाई स्कूल के प्रचार्य फ्रांसिस जोसेफ द्‌वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
स्कूल के कक्षा नर्सरी से तीसरी कक्षा तक इस समारोह में छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट क्षणिक प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत की गई तथा संगीतमय लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें काशीडीह हाई स्कूल के भविष्य को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त लुभावने संगीत ,नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इस समारोह में स्कूल के प्रचार्य फ्रांसिस जोसेफ, वाइस प्रिंसिपल राकेश पांडे, सीनियर एवम् जुनियर स्कूल कॉडिनेटर रीता मिश्रा. एवम् बर्निता बासु तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे, कार्यक्रम के अंत में जुनियर स्कूल कॉडिनेटर रीता मिश्रा ने अपने आशीष वचनों ‌द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उनकी प्रशंसा की, समारोह का समापन रूपश्री चटर्जी ‌द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।