Jamshedpur: जमशेदपुर के मोदी पार्क के समीप गोलचक्कर पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना में सफेद रंग की अर्टिगा और काले रंग की क्रेटा कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी और अचानक मोड़ पर अर्टिगा से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा।
हैरत की बात यह रही कि टक्कर के तुरंत बाद क्रेटा कार में सवार युवकों ने अपनी पहचान छिपाने की नियत से गाड़ी की नंबर प्लेट हटा दी और मौके से फरार होने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। सौभाग्यवश इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।