आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की विजयश्री ऑटोकॉम लिमिटेड कंपनी में ठेके पर कार्यरत मजदूरों को तय न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान किए जाने का मामला सामने आया है। इस पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने जानकारी दी कि उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि न सिर्फ विजयश्री कंपनी, बल्कि अन्य कंपनियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं।
श्रम विभाग की ओर से सभी संबंधित कंपनियों को नोटिस भेजा जा रहा है। यदि वे सरकारी नियमों का पालन नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ कंपनी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्रम अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी किसी हाल में नहीं होने दी जाएगी।