• 2025-08-02

President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति के दौरे में लापरवाही पर कार्रवाई, चार पुलिस अफसर निलंबित

President Draupadi Murmu: देवघर एम्स में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक सामने आई है। राष्ट्रपति के काफिले की कुछ गाड़ियां तय रूट से भटककर गलत रास्ते पर चली गईं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
संताल परगना के जोनल आईजी ने जानकारी दी कि घटना में कोई गंभीर खतरा नहीं था, लेकिन प्रोटोकॉल का उल्लंघन जरूर हुआ है। इस मामले को लेकर रात में ही विशेष जांच टीम (SIT) ने रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसके आधार पर देवघर ट्रैफिक थाना के दो अधिकारियों सहित कुल चार पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

प्रशासन की ओर से मामले की विस्तृत जांच जारी है, और भविष्य में ऐसी चूक न हो, इसके लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।