Ranchi Student Kidnapped Found: झारखंड की राजधानी रांची में बेखौफ कार सवार अपराधियों ने आज, दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक नाबालिक छात्रा का अपहरण कर लिया, राजधानी रांची की सड़को पर छात्रा के अपहरण की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा तत्काल पुलिस फोर्स को एक्टिव करते हुए किडनैपर्स को पकड़ने और छात्रा को रिकवर करने के लिए अपहरणर्ताओं का पीछा किया जाने लगा इसमें रामगढ़ जिला की पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
रांची और रामगढ़ पुलिस की साझा प्रयास और घेराबन्दी के कारण रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र की सड़कों पर किडनैपर बच्ची को सड़क पर उतार कर फरार हो गए।जिस कार से बच्ची का अपहरण किया गया था , उसके नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी के साथ-साथ अपहरणर्ताओं की धर पकड़ में जुट गई।
बता दे कि बच्ची का आज सुबह लगभग 8:30 से 9:00 के बीच रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरम टोली फ्लाईओवर के पास से अपहरण किया गया था।हालांकि अपहरण किन कारणों से किया गया है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।