Dhanbad News: माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। जिले के आला अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की रूट लाइन का निरीक्षण करते हुए बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, एंबुलेंस की उपलब्धता और अग्निशमन प्रणाली को लेकर भी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को हर व्यवस्था को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, जिससे राष्ट्रपति का दौरा सुरक्षित व सुव्यवस्थित हो।