• 2025-07-31

Parsudih police big success: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हालुदबनी के कोचाकुली से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी को पुलिस ने बागबेड़ा इलाके से किया बरामद

Parsudih police big success: चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बागबेड़ा के हरहरगुड़ू काली मंदिर के पास लावारिस हालत में मिली, जबकि स्कूटी बागबेड़ा कॉलोनी नंबर-1 क्षेत्र से बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने दोनों गाड़ियों से नंबर प्लेट हटा दी थी, वहीं स्कूटी को काफी क्षतिग्रस्त भी किया गया है। गाड़ियों के मिलने की खबर से मालिक और JLKM नेताओं में खुशी की लहर है। जिला महामंत्री गणपति करुवा ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया, लेकिन यह भी कहा कि चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

वहीं भरत सिंह ने दावा किया है कि पुलिस की दबिश से घबराकर चोरों ने गाड़ियाँ छोड़कर भागने का रास्ता अपनाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश जारी है।