सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत नीमडीह थाना क्षेत्र में मुरु गांव स्थित पुलिया के पास बुधवार की शाम पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर पड़ी, जिसकी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। वाहन की स्थिति और चालक की अनुपस्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत बाइक को जप्त कर लिया।
फिलहाल पुलिस उक्त मोटरसाइकिल के मालिक की जानकारी जुटाने में लगी है और इसके वैध दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में किया गया हो सकता है, या यह वाहन चोरी की भी हो सकती है। पुलिस की ओर से हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऐसे अभियानों से स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है, वहीं अपराधियों में डर का माहौल साफ देखा जा सकता है।
पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन चेकिंग जारी रहेगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके।