सरायकेला: जिला प्रशासन ने अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के स्पष्ट निर्देश के आलोक में, जिला खनन विभाग की विशेष टीम ने सरायकेला थाना क्षेत्र के नया पुलिया और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गोरी-सपड़ा सहित कई संभावित स्थलों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
इस निरीक्षण के दौरान अवैध बालू से लदा एक 407 वाहन (संख्या JH 11C 5561) पकड़ा गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जप्त कर आदित्यपुर थाना को सुपुर्द कर दिया।
जांच में पाया गया कि यह वाहन बिना वैध परमिशन के बालू का परिवहन कर रहा था, जो सीधे तौर पर खनिज अधिनियम एवं परिवहन नियमों का उल्लंघन है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन एवं खनिज के अनियमित परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा,
जिले में अवैध खनन गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार के मामलों में सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
खनन विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि जिले में खनिज संसाधनों का संरक्षण हो सके और राजस्व की क्षति से बचा जा सके।