Jamshedpur: शहर के बागबेड़ा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शर्मा फर्नीचर की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस राहत कार्य में समाजसेवी भावना के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर सुमित शर्मा और सुमित श्रीवास्तव की अगुवाई में राशन पैकेट, सूखा खाना और अन्य जरूरी सामान पीड़ितों तक पहुंचाया गया। इस सेवा कार्य में सुनील गुप्ता, उपमुखिया मुकेश और अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
बाढ़ के कारण बागबेड़ा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को भोजन और अन्य जरूरी सुविधाओं की भारी किल्लत हो रही है। ऐसे में शर्मा फर्नीचर द्वारा की गई यह पहल पीड़ितों के लिए राहत की एक बड़ी किरण बनकर सामने आई है।
स्थानीय लोगों ने इस सहयोग के लिए आयोजकों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि ऐसे मानवीय प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।