Jamshedpur News: एमजीएम थाना क्षेत्र के गुड़गुड़ा चौक के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दोपहर लगभग 12 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण युवक ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन का पता लगाया जा सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि गुड़गुड़ा चौक के पास अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क पर कोई ट्रैफिक नियंत्रण नहीं रहता। कई बार हादसे हो चुके हैं, पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना को देखा है या मृतक की पहचान के संबंध में कोई जानकारी है तो वह तुरंत एमजीएम थाना से संपर्क करें। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।