Jamshedpur News: आत्मा सभागार, संयुक्त कृषि भवन, खासमहल, परसुडीह में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान शामिल हुए । जिला कृषि पदाधिकारी ने खरीफ कार्यशाला के आयोजन को लेकर बताया कि विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों को जिला में उपजाये जाने वाले विभिन्न फसल जैसे धान, दलहन, तिलहन, मोटे अनाज के आच्छादन एवं उत्पादन को कैसे बेहतर तकनीक से बढ़ाया जाय उसके बारे में कर्मशाला के माध्यम से बताया जाता है साथ सरकारी के कल्याकारी योजना की जानकारी दी जाती है।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       उप विकास आयुक्त ने कहा कि खरीफ कार्यशाला के आयोजन से किसानों को फसल के बीजोपचार, खेत का प्रबंधन एवं सरकार के कृषक उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने खेती कार्य के पहले मिट्टी नमूना जाँच को बढ़ावा देने की बात कही ताकि शुरू से पता चले कि किस खेत के मिट्टी में किस पोषक पत्व की कमी है जिससे खेती के समय में उर्वरक का प्रयोग कर उसका उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जाय। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी किसानों को ससमय एवं सुलभतापूर्वक उपलब्ध करायें जिससे खेती कार्य की शुरूआत होते ही आवश्यकता अनुसार उसका लाभ ले सकें एवं किसानों की आय दुगुनी हो सके।
कार्यक्रम को जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी ने भी संबोधित किया एवं अपने विभाग के योजनाओं से किसानों को अवगत कराया ।
इस दौरान कृषि विभाग की योजना स्वायल हेल्थ कार्ड योजना में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा डुमरिया प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक रसोराज महतो, मुसाबनी आंकाक्षी प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अनिता कुमारी, चाकुलिया प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक दिलेश्वर महतो एवं घाटशिला प्रखण्ड के 3 कृषक मित्र को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 
कार्यशाला में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि एवं आत्मा कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, प्रगतिशील कृषक एवं काफी संख्या में किसान भी उपस्थित थे ।