• 2025-08-02

Adityapur felicitation ceremony: आदित्यपुर में संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मियों को मिला प्रोत्साहन

आदित्यपुर : नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत शनिवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नितीश कुमार सिंह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, भूमि परीक्षण, महिला सशक्तिकरण तथा बुनियादी सेवाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई। इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मंच पर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

आकांक्षा हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने अवलोकन किया तथा स्थानीय उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उपायुक्त नितिन कुमार सिंह ने समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा, "यह सम्मान समारोह जिले के विकास में जुटे कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। इससे न केवल उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि भविष्य में और बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा भी मिलेगी। इस आयोजन ने सरायकेला-खरसावां जिले को नीति आयोग के संपूर्णता अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाई है।