सरायकेला : शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों ने कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत एक दुर्गम इलाके में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी है।
सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस ने चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के साथ मिलकर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान दलभंगा ओपी क्षेत्र के सिकरम्बा गांव के पास के पहाड़ी क्षेत्र में चलाया गया, जहां गहन तलाशी के दौरान एक स्टील के कंटेनर में छिपाकर रखा गया 125 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया।
बरामद अमोनियम नाइट्रेट पाउडर का उपयोग बड़े पैमाने पर विस्फोटकों के निर्माण में किया जा सकता था, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका थी। खतरे को देखते हुए, मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा के लिहाज़ से उस सामग्री को वहीं पर सुरक्षित रूप से विनष्ट कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बरामदगी माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने में अहम साबित हुई है। इस पूरे अभियान में शामिल सभी सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय और त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई विधि-सम्मत रूप से जारी है।