Dhanbad News: धनबाद में बैंक वालों के करतूत का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। कर्ज से परेशान एक महिला ने मजबूरी में अपनी किडनी बेचने का प्रयास किया है। मामला धनबाद के केंदुआडी थाना क्षेत्र के रहने वाले 28 वर्षीय पूजा देवी का है जिन्होंने अपने बेटे के साथ कर्ज से परेशान होकर अपनी किडनी बेचने के लिए कोयलांचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि महिला एक दुकान चलती है और दुकान चलाने के लिए बैंक से चार-चार लोन ले चुकी है लोन का रकम चुकाने में काफी परेशानी हो रही थी और बैंक वालों का प्रेशर बढ़ता जा रहा था जिससे महिला ने परेशान होकर मजबूरी में अपनी किडनी बेचने का प्रयास किया ताकि बैंक के द्वारा लिए गए लोन को चुकाया जा सके। महिला की माने तो प्राइवेट बैंक के से लोन लेकर छोटी सी दुकान खोली थी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके दुकान सही से नहीं चलने के कारण लोन का किस्त नहीं भर सक रही थी जिससे प्राइवेट बैंक के कर्मियों के द्वारा रात में आकर उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था जिससे उसका पूरा परिवार डरा सहमा था और मजबूरी में जाकर बैंक कर्मियों के इस वार्ताओं से पीछा छुड़वाने के लिए अपनी किडनी बेचने निकली थी।
महिला ने अपनी किडनी शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल एंड कॉलेज अस्पताल में बेचने का प्रयास किया जहां डॉक्टरों ने समझा बूझकर महिला को वापस घर भेज दिया था वहीं भाजपा विधायक राज सिन्हा ने बैंक से बात कर महिला को लोन के पैसा चुकाने के लिए समय देने के लिए आग्रह किया है। कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग किया है।
महिला द्वारा किडनी बेचने का मामला धनबाद में तूल पकड़ता गया जिसके बाद डालसा ने भी मामले को संज्ञान में लिया है । दलसा के द्वारा महिला को बुलाकर पूछताछ की गई साथी संबंधित बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। पीड़ित महिला ने डालसा के सचिव को बताया कि लोन नहीं चुकाने पर बैंक के कर्मी रात में उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे जिससे उसके पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। डालसा ने इस मामले में न्याय का भरोसा दिलाया है।