Big Breaking,Major Attack By Naxalites:झारखंड और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र एक बार फिर नक्सली हिंसा की चपेट में आ गए हैं। जहां शनिवार देर रात नक्सलियों ने रंगरा-करमपाड़ा रेलखंड पर शक्तिशाली विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने विस्फोट से पहले रेल ट्रैक को निशाना बनाकर बारूद लगाया और देर रात करीब 2 बजे ज़ोरदार विस्फोट कर रेल लाइन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
विस्फोट के कारण रंगरा-करमपाड़ा रेल मार्ग पूरी तरह ठप
विस्फोट के कारण रंगरा-करमपाड़ा रेल मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। कई यात्री ट्रेनें मार्ग में फंसी रहीं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे के इंजीनियरिंग और सुरक्षा विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मरम्मत कार्य व सुरक्षा जांच जारी है।विस्फोट अत्यंत गंभीर था, लेकिन कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।बता दे मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है, जल्द ही ट्रैक बहाल किया जाएगा। यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने घटना की पुष्टि की
वहीं, पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और अराजक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएग।इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की यह कोई नई घटना नहीं है। झारखंड-ओडिशा सीमा, विशेष रूप से पश्चिमी सिंहभूम, सुंदरगढ़, और क्योंझर जिलों में नक्सलियों का प्रभाव लंबे समय से बना हुआ है। हर बार की तरह नक्सलियों ने रेलवे जैसे आम लोगों से जुड़े ढांचे को नुकसान पहुंचाकर जनजीवन को डराने और सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है।