Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-03

Adityapur black magic fraud: आदित्यपुर में तंत्र-मंत्र के नाम पर 20 लाख की ठगी, पीड़िता न्याय के लिए पहुंची थाना

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड 21 के निवासी अमर नाथ सिंह ने आदित्यपुर थाना में प्रयागराज के एक निवासी के विरुद्ध ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी ने खुद को आशुतोष नायक बताकर टीवी चैनलों के माध्यम से पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने का दावा किया था।


आरोप के मुख्य बिंदु

आरोपी ने अमरनाथ की पत्नी श्रीमती चम्पा देवी को अपने बातों के प्रभाव में लेकर करीब 20 लाख रुपये बैंक खातों के माध्यम से ठग लिए। यह ठगी 2020 से 2024 तक लगातार की गई। आरोपी के खाते में कुल मिलाकर 20,10,000 रुपये से अधिक की राशि भेजी गई।

पीड़ित परिवार की मांग

अमरनाथ सिंह ने आवेदन में मांग की है कि उक्त खाते को तत्काल ब्लॉक किया जाए और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि परिवार को न्याय मिल सके और ठगी की गई राशि वापस मिल सके। पीड़ित परिवार ने पुलिस से त्वरित न्याय और बैंक से समन्वय कर खातों को ब्लॉक करने की गुहार लगाई है।

आगे की कार्रवाई

आवेदन के साथ बैंक ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण भी संलग्न किया गया है। फिलहाल पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।
Weather