सरायकेला-खरसावां: राजनगर प्रखंड अंतर्गत बोड़िया साई से बड़ा कादल तक निर्माणाधीन पीसीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लगभग 5 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बन रही इस 8 किलोमीटर लंबी सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क में जगह-जगह दरारें पड़ने लगी हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक लगभग 4 किलोमीटर तक का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क की हालत खराब होने लगी है। सड़कों पर दरारें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। उनका यह भी आरोप है कि ठेकेदार और निर्माण एजेंसी द्वारा इन दरारों को छुपाने के लिए ऊपर से बालू डालकर लीपापोती की जा रही है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लागत की परियोजना में यदि इस तरह की लापरवाही होगी, तो कुछ ही समय में यह सड़क पूरी तरह से खराब हो जाएगी और जनसुविधा के नाम पर केवल धन की बर्बादी होगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जाए और दोषी ठेकेदार व एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, गुणवत्ता के मानकों के अनुसार कार्य दोबारा करवाया जाए ताकि जनता को टिकाऊ और सुरक्षित सड़क मिल सके।