Jamshedpur News: जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में रविवार को स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया गया।
वहीं मौके पर प्रधान जिला जज ने अपने संबोधन में कहा कि गंदगी कई बीमारियों का जड़ है , इसलिए जहां भी रहें साफ सफाई से रहें।
मन स्वच्छ रहेगा तभी तन स्वास्थ्य रहेगा । डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सफाई अभियान कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के न्यायायिक पदाधिकारी , कोर्ट स्टाप, पीएलवी शामिल हुए और इस सफाई अभियान को सफल बनाया ।