आदित्यपुर के मां भगवती अपार्टमेंट में स्व. प्रवीण सिंह की समृति में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ी। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व सीएम सह पूर्व राज्यपाल रघुवर दास मौजूद थे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर और गुब्बारा उड़ाकर किया।
पूर्व सीएम रघुवर दास का संबोधन
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति में सेवा होती आ रही है। स्व. प्रवीण सिंह ने गरीबों, वंचितों और शोषितों की सेवा की थी, इस कारण से आज उन्हें याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक यज्ञ से कम नहीं है और समाज, राज्य और देशहित में काम करने से ही लोग अमर होते हैं।
अरविंद सिंह का संबोधन
प्रवीण सिंह सेवा संस्थान के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लोग रक्त और इलाज के अभाव में तड़प रहे थे, तब मेरे छोटे भाई प्रवीण की भी मृत्यु हो गई थी। उसी घड़ी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले पांच सालों से किया जा रहा है।
डॉक्टरों और नर्सों को सम्मानित किया गया
मेगा रक्तदान शिविर में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टरों और नर्स को सम्मानित भी किया गया। इसमें डॉ. फतेह बहादुर सिंह, डॉ. कृति पांडेय, नर्स रेणुका महतो, रेणुका सिंह, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी आदि शामिल हैं। सभी को मुख्य अतिथि रघुवर दास की ओर से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
शिविर में मौजूद लोग
शिविर में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह सेवा निधि की ओर से नवीन सिंह, विनायक सिंह के अलावा समाजसेवी ए के श्रीवास्तव, रिशी मिश्रा, छवि महतो, शिक्षाविद रविंद्रनाथ चौबे, चंदन सिंह, मनोज सिंह, भगवान सिंह, समाजसेवी विरेंद्र सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, शंभू सिंह, पी के झा, डॉ. मृत्युंजय कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, पार्षद डॉ. कविता परमार, कन्हैया सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।