Jamshedpur News: जादूगोड़ा महिला ब्रह्मर्षि समिति को ओर से रविवार को जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।
इधर इस मौके कर,महिलाओं ने कैटवॉक के जरिए अपनी खूबसूरती की चमक बिखेरी वही नन्हे नन्हे बच्चों ने "मेहदी लगाकर रखना, चूड़ी सजा कर रखना धुन पर थिरके व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस दौरान बॉल पासिंग, म्यूजिकल चेयर, सिंगल प्रतियोगिता के जरिय खूब मस्ती की। इसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रंजना कुमारी नूतन राय ,चित्र रेखा सिंह, समेत अन्य गणमान्य महिलाओं ने सहजानंद सरस्वती, भगवान परशुराम व भोले शंकर की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सावन महोत्सव में नूतन राय, पूनम आर सिंग,, बी के राय,चित्र रेखा सिंह नूतन पूनम आर सिंह , निधि विद्यार्थी ,मनीषा कुमारी,समेत जादूगोड़ा, नरवापहाड़, सुंदरनगर, , तूरामडीह से भारी में ब्रह्मर्षि समाज की महिलाओ ने भाग लिया।