• 2025-08-04

Jamshedpur Tata Motors Workers Union: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, बोनस, सुरक्षा व गुणवत्ता पर हुई चर्चा

Jamshedpur Tata Motors Workers Union: जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक यूनियन कार्यालय में सोमवार को दिन के 11 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने किया। जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह कराएं।


बैठक के दौरान वर्ष 2025 में बोनस , कंपनी में सुरक्षा एवं गुणवत्ता को लेकर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि यूनियन , प्रबंधन से बैलेंस शीट की मांग को लेकर पत्र सौंपेगा। ताकि प्रबंधन के साथ बोनस को लेकर वार्ता शुरू हो सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तमाम डिवीजनों में सुरक्षा एवं गुणवत्ता को लेकर यूनियन के पदाधिकारी मजदूर भाईयों से संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान सुझावों को सूचीबद्ध करेंगे वहीं अध्यक्ष एवं महामंत्री क्षेत्र भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे ताकि दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर शत प्रतिशत सफलता हासिल की जा सके।