Palamu News: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विगत माह से शहर में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु दिनांक 02/08/2025 की रात्रि में टी०ओ०पी०-02 प्रभारी के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सघन तलाशी एवं छापेमारी अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में रेलवे कॉलोनी से टी०ओ०पी० 02 जाने वाले मार्ग में एक संदिग्ध व्यक्ति प्रमोद पाण्डेय (साकिन - तरहसी, वर्तमान पता - कुम्हारटोली, 2 नंबर टाउन, थाना-शहर, पलामू) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से चुनार-बरवाडीह पैसेन्जर ट्रेन से चोरी किया गया एक नोकिया मोबाईल बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने अपने दो सहयोगियों - अनिकेत तिवारी (ग्राम-कोकरसा, थाना-पंडवा, पलामू) एवं संजीत ओझा (ग्राम-रामपुर, थाना-कुटुम्बा, औरंगाबाद, बिहार) के साथ मिलकर कई ट्रेन और शहर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। प्रमोद पाण्डेय की निशानदेही पर उसके घर से निम्नलिखित चोरी का सामान बरामद किया गया।
तत्पश्चात, अनिकेत तिवारी एवं संजीत ओझा को कांदू मुहल्ला स्थित उनके किराए के आवास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी निम्नलिखित सामान बरामद हुए।
जप्त सामान का विवरण
1. हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल – 01
2. हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल – 01
3. डेल कंपनी का लैपटॉप – 01
4. मोबाईल फोन – 08 (विभिन्न कंपनियों के)
1. प्रमोद पाण्डेय (पिता - स्व० राधा पाण्डेय)
2. अनिकेत तिवारी (पिता - गजेन्द्र तिवारी)
3. संजीत ओझा (पिता - चन्द्रभूषण ओझा)
छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारीगण
1. स०अ०नि० राकेश कुमार (प्रभारी, टी०ओ०पी०-02)
2. आरक्षी सूर्यनाथ सिंह
3. आरक्षी मुकेश कुमार सिंह
4. आ० प्रमोद यादव
5. आ० विकास कुमार
6. आ० अमित कुमार
7. सहायक आरक्षी जयन्त दूबे
पलामू पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।