Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-04

Saraikela Tribute Ceremony: सरायकेला समाहरणालय सभागार में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

सरायकेला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन  के निधन पर आज सरायकेला समाहरणालय सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से शुरू हुई, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी, कर्मी और प्रशासनिक स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सभा के दौरान सभी अधिकारियों ने दिशोम गुरु के सामाजिक, राजनीतिक और आदिवासी हितों के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु का व्यक्तित्व और उनका आदर्श हमेशा समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा कि बाबा शिबू सोरेन जी का संपूर्ण जीवन संघर्ष, सेवा और जनहित के कार्यों को समर्पित रहा। वे झारखंड आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे और उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने कहा कि दिशोम गुरु के निधन से झारखंड ने एक सच्चा जन नायक खो दिया है, जो सदैव लोगों के हक और अधिकार की आवाज बनकर खड़े रहे।

इस शोकसभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने दिशोम गुरु की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Weather