Jamshedpur Har Har Mahadev Seva Sangh: झारखंड जमशेदपुर के धार्मिक और सामाजिक संस्था हर हर महादेव सेवा संघ के परिवार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सावन के आखिरी सोमवार 4 अगस्त की शाम में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
 राज्य के प्रिय नेता शिबू सोरेन गुरुजी जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके थे, उनको यह भजन संध्या समर्पित की जाएगी सांसद और गायक मनोज तिवारी अपनी प्रस्तुति करेंगे हर हर महादेव संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा है कि सोमवार शाम की अंतिम सोमवारी रजत जयंती भजन संध्या उस महान व्यक्तित्व शिबू सोरेन को समर्पित की जाएगी उन्होंने झारखंड के अस्तित्व की लड़ाई को उन्होंने स्वर्ग और दिशा दिया सोमवार की प्रातः उनके निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ जिससे झारखंड में शोक की लहर पूरे शहर में मातम पसर गया है।
अमरप्रीत सिंह काले ने गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां है कि हम भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे कि दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करे तथा उन्होंने कहा कि भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
भजन संध्या में सर्वप्रथम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा काले ने आगे कहा कि झारखंड की आत्मा और जनजातीय संघर्ष के एक सच्चे योद्धा थे यह भजन संध्या में सर्वप्रथम उन्हें श्रद्धांजलि दिया जाएगा।
 इसके बाद उन्होंने बताया कि भजन गायक मनोज तिवारी शिव स्तुति प्रस्तुत करेंगे अमरप्रीत सिंह काले ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि आयोजन स्थल जो साकची गुरुद्वारा मैदान में आ के भजन संध्या में सम्मिलित हो।