• 2025-08-04

Patamda News: पटमदा थाना अंतर्गत अनियंत्रित कार सवार ने बाइक सवार को रौंदा

Patamda News: जमशेदपुर के पटमदा थाना अंतर्गत टनटनिया मोड़ के समीप अनियंत्रित कार सवार ने बाइक सवार को रौंद दिया, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

युवक की पहचान पुरुलिया निवासी राजकुमार दास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजकुमार दास मानगो डिमना बस्ती अपने बहन के घर आया था, लौटने के क्रम में पीछे से कार सवार ने उसे टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसकी बाइक के पीछे-पीछे ऑटो से उसके परिवार वाले भी चल रहे थे, इसी दौरान कार सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर बनी हुई है, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।