• 2025-08-04

Jharkhand News: झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन को परसुडीह में दी गई श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेताओं ने मौन रख किया नमन

Jharkhand News: झारखंड के वरिष्ठ नेता और झामुमो संरक्षक शिबू सोरेन के निधन की खबर मिलते ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में करणडीह मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिशाेम गुरु शिबू सोरेन को नमन किया और उनके योगदान को याद किया। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद विहारी दुबे ने कहा कि “शिबू सोरेन न सिर्फ झारखंड की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। उनका जाना राज्य की अपूरणीय क्षति है।”

कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।