• 2025-08-04

Chandil Illegal Land Business: चांडिल के भुइयांडीह में रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रबीन महतो पर जानलेवा हमला, अवैध जमीन कारोबार में लिप्त माफियाओं पर लगाए गंभीर आरोप

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुइयांडीह गांव में रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रबीन चंद्र महतो पर जानलेवा हमला किया गया। हमले का आरोप गांव के संतोष लायेक, चंद्रकांत लायेक और मंगल लायेक पर लगाया गया है। प्रबीन महतो ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक की मुख्य भूमिका है, जो इलाके में अवैध जमीन कारोबार का सरगना है।

उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश लायेक के संरक्षण में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन हो रहा है और गरीबों की जमीनें अवैध रूप से हथियाई जा रही हैं। प्रबीन महतो ने बताया कि 2014 और 2016 में भी उनके ऊपर हमला किया गया था, जिसका अब उन्हें स्पष्ट कारण समझ में आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान बीच-बचाव में आई महिला पद्मावती महतो के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई।

प्रबीन महतो ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भुइयांडीह जैसे गांवों में कानून का राज खत्म हो जाएगा और गरीबों की जमीनें पूरी तरह माफियाओं के कब्जे में चली जाएंगी। ओम प्रकाश लायेक पर अवैध जमीन कारोबार, गरीबों की जमीन हथियाने और सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाने के आरोप लगाए गए हैं। प्रबीन महतो ने कहा कि ओम प्रकाश लायेक जैसे प्रभावशाली तत्वों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई आज वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है।