Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-04

Jharkhand News: झारखंड की आत्मा को अपूरणीय क्षति , दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन

Jharkhand News: झारखंड आंदोलन के जननायक, हमारे प्रेरणास्रोत, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद बाबा शिबू सोरेन के निधन ने झारखंड की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। यह सिर्फ एक वरिष्ठ नेता का निधन नहीं, बल्कि झारखंडी अस्मिता के एक पूरे युग का अंत है।

बाबा शिबू सोरेन ने झारखंड को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। आदिवासी समाज, वंचितों और झारखंड के जनमानस की आवाज़ बनकर उन्होंने जो आंदोलन खड़ा किया, वह आज भी हमारी प्रेरणा का स्रोत है।

मेरे लिए यह व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि बाबा की आत्मा को शांति और हम सभी को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

इसी समय हमारे वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन भी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। यह समय बेहद कठिन और व्यथित कर देने वाला है।

मन शोकाकुल है, हृदय व्यथित है, परंतु बाबा के दिखाए मार्ग पर चलकर हम झारखंड की सेवा में निरंतर समर्पित रहेंगे, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


Weather