सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी स्थित सोना डूंगरी में सोमवार की देर रात अवैध पत्थर खनन को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया। स्थानीय ग्रामीणों ने खनन कार्य में लगे ट्रक और जेसीबी मशीन को रोककर प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से सफेद ग्रेनाइट पत्थर का अवैध खनन हो रहा है, जिससे पर्यावरण और क्षेत्र की भू-गर्भीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर प्रशासनिक संरक्षण का आरोप लगाते हुए दावा किया कि खनन कार्य करने वाले कुछ लोगों ने स्वयं यह स्वीकार किया कि वे "ऊपर" से आदेश मिलने पर काम कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को भुगतान करते हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
नीमडीह पुलिस ने जब्त जेसीबी और ट्रक के संबंध में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए नीमडीह अंचलाधिकारी को जांच के लिए आवेदन सौंपा है। मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को भी दे दी गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि झिमड़ी डूंगरी में अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासनिक विफलता
बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विभिन्न प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी थी। मगर ग्रामीणों द्वारा कार्रवाई करना प्रशासनिक विफलताओं को उजागर कर रही है।