Cloudburst In Uttarakhand:उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, कई घर और दुकानें बहे
Cloudburst In Uttarakhand:उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामनेआ रही है , जहां आज दोपहर उत्तरकाशी के धारली में बादल फटने से पूरे इलाके में मचा हड़कंप मच गया।बता दे चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ावों में से एक धराली गांव में खीर गंगा नदी में आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।
जहां इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी। जानकारी के अनुसार वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बाढ़ अचानक खीर गंगा नदी में तेज जलप्रवाह के रूप में आई। साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि खीर गंगा के जलग्रहण क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में बादल फटा होगा, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और यह बड़ी घटना घटी। प्रशासन ने जानकारी दी है कि पहाड़ी से आए तेज बहादुर और मालदे ने 20 से 25 को चले दुकान और घरों को बहा दिया है। फिलहाल जिला प्रशासन एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।वही आसपास के गांवों खाली करने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग में अगले 24 घंटे के लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है।