Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-06

Jamshedpur Sonari: शिबू सोरेन को सोनारी में दी गई श्रद्धांजलि, मंडल उपाध्यक्ष सफिक मलिक सहित कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

Jamshedpur: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष सफिक मलिक, परिक्षित कर्मकार, राजेश लोहरा, मुकेश लोहरा एवं नीलु प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत नेता के योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि झारखंड के आदिवासी समाज और हक अधिकार की लड़ाई के प्रतीक थे। उनके आदर्श और विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और भावनात्मक माहौल में "दिशोम गुरु अमर रहें" के नारे लगाए गए।
Weather