• 2025-08-06

Jamshedpur: चाईबासा कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी, 2018 के मामले में सशरीर हाजिर होने का है आदेश

Jharkhand News: लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की आज होगी, झारखंड के चाईबासा की एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेशी सुप्रिया रानी तिग्गा की अदालत में राहुल गांधी की व्यक्तिगत रूप से पेशी है।
 वर्ष 2018 के एक मामले में न्यायालय के समक्ष सशरीर हाजिर होने का झारखण्ड हाईकोर्ट ने जारी किया था आदेश जिसकी आज पेशी है।

एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने, भाजपा के तात्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्ति जनक टिप्पणी किया था चाईबासा के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश होने के लिए रांची से चाईबासा के लिए हवाई मार्ग (हेलीकॉप्टर) से रवाना हुए है राहुल गांधी।
अब देखना है, कि कोट की क्या फैसला आता है।