Jamshedpur News: जमशेदपुर 5 अगस्त 2025 लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322A के अंतर्गत आने वाले लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने मदर एंड चाइल्ड केयर वीक (1 से 7 अगस्त) के उपलक्ष्य में One District One Activity” पहल के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण सेवा प्रकल्पों का आयोजन कर समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
इस वर्ष की थीम ‘‘स्वस्थ माताएं, सशक्त महिलाएं - उज्जवल भविष्य की नींव’’ को आत्मसात करते हुए क्लब ने महिला और शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने तथा पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।
बाली घुमा UPSC में आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुषमा रानी द्वारा 7 नवजात शिशुओं की जांच की गई। इनमें से एक शिशु में पीलिया के लक्षण पाए गए, जिसे तत्परता से डळड अस्पताल रेफर किया गया।
कार्यक्रम 2. माताओं के लिए स्तनपान एवं पोषण जागरूकता
स्तनपान सप्ताह के अवसर पर आयोजित इस सत्र में डॉ. सुषमा रानी ने 46 नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान के महत्व, सही खानपान और मातृ-शिशु देखभाल के बारे में जानकारी दी। सभी लाभार्थियों को फल और बिस्किट भी प्रदान किए गए।
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने हेतु क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका सिंह द्वारा तुलियाबेड़ा गाँव की 32 महिलाओं और बच्चों को पोषण से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। मौके पर महिलाओं को सोया बड़ी व बिस्किट, और बच्चों को हॉर्लिक्स वितरित किए गए।
क्लब की अध्यक्ष लायन शालिनी सिन्हा ने कहा कि “समाज में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। यह अभियान इस दिशा में एक छोटा किंतु सार्थक प्रयास रहा।
क्लब की सचिव लायन पुष्कर बाला ने सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और समुदाय की सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी ऐसे ही जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।