Jharkhand News: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया है, सरायकेला- खरसावां और चाईबासा जिले की सीमा से लगे जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है, बरामद आईईडी का कुल वजन 44.5 किलोग्राम बताया गया है, जिसे बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सरायकेला- खरसावां को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली संगठन के उग्रवादियों ने कुचाई थाना के दलभंगा ओपी क्षेत्र में, जो कि चाईबासा और सरायकेला जिलों की सीमा पर स्थित है, पहाड़ी और जंगली इलाकों में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से कुछ वर्ष पूर्व विस्फोटक छिपाकर रखा है, सूचना के आधार पर सरायकेला- खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान नीले रंग के प्लास्टिक कंटेनरों में छिपाकर रखा गया 44.5 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
(1) केन आईईडी-15, प्रत्येक 1.5 किलोग्राम – कुल 22.5 किलोग्राम.
(2) केन आईईडी-15, प्रत्येक 1.0 किलोग्राम – कुल 15 किलोग्राम.
(3) केन आईईडी-14, प्रत्येक 500 ग्राम – कुल 7 किलोग्राम।
बरामद सभी आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से वहीं विनष्ट कर दिया गया. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में किसी भी आतंकी या नक्सली गतिविधि को सफल नहीं होने दिया जाएगा।