• 2025-08-06

Jamshedpur New Cricket Stadium: जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की कवायद तेज, जेएससीए सचिव ने किया स्थल का निरीक्षण

Jamshedpur: शहर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव सौरभ तिवारी ने पटमदा अंचल के ग्राम गेगाड़ा स्थित लगभग 50 एकड़ चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान उनके साथ पटमदा अंचलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार दास, थाना प्रभारी, सीआई एस.के. जेना, नाजिर बोध मुंडा, अमीन नंदलाल महतो एवं स्थानीय समाजसेवी विश्वनाथ महतो मौजूद थे।


सचिव सौरभ तिवारी ने गेगाड़ा तक जाने वाली मुख्य सड़क की संकीर्णता पर चिंता जताई और कहा कि यदि इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाता है, तो इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाना पूरी तरह से व्यवहारिक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध पहले ही किया जा चुका है और सरकार द्वारा इस पर सकारात्मक कार्रवाई की जा रही है।

पटमदा अंचलाधिकारी डॉ. दास ने बताया कि निरीक्षण की गई जमीन बिहार नाबाद सरकार की है, जिसकी खाता संख्या 416 एवं प्लॉट संख्या 1624 है। यह भूमि कुल 49.5 एकड़ है, जो स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित की गई है। अधिकारियों ने स्थल की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, भूमि अभिलेख तथा संभावित बाधाओं का भी आकलन किया।

समाजसेवी विश्वनाथ महतो ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय हितों और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा गेगाड़ा में इस स्टेडियम के लिए भूमि चिन्हित की गई थी। स्थानीय लोगों में इस निरीक्षण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों का मानना है कि इस पहल से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।