Jamshedpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जमशेदपुर महानगर की छात्रा बहनों ने बिस्टुपुर थाना परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पावन अवसर पर छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन एवं देश के प्रति आत्मीयता, विश्वास और सुरक्षा का भाव प्रकट किया।

कार्यक्रम में महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि यह पर्व पूरे देश में हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और यह भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा की गरिमा को बनाए रखने का प्रतीक है।
इस अवसर पर बहनों ने समाज की सुरक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका आभार व्यक्त किया। बदले में पुलिसकर्मियों ने बहनों को समाज की सुरक्षा के साथ उनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का वचन दिया।
शनिवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जो भाइयों की कलाई पर बंधे रेशम के धागे के माध्यम से भाई-बहन के स्नेह, प्रेम और समर्पण का संदेश देता है।