Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-08

Electricity Cable Work Kandra: कांड्रा पंचायत में शुरू हुआ बिजली केबल बिछाने का काम, बिजली आपूर्ति होगी और बेहतर

कांड्रा: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांड्रा पंचायत में बिजली केबल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। यह पहल पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से मुलाकात कर इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग रखी थी। उनकी मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग ने कार्य की स्वीकृति दी और अब केबल बिछाने का काम युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।

आपको बता दे कि गम्हरिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में बिजली केबल बिछाने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका था, लेकिन कांड्रा पंचायत अब तक इस सुविधा से वंचित था। इससे यहां के उपभोक्ताओं को आए दिन बिजली आपूर्ति में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने बताया कि केबल बिछाने का यह कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति में आ रही रुकावटों और वोल्टेज संबंधी समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना ग्रामीणों के लिए राहत भरी साबित होगी और आने वाले समय में कांड्रा पंचायत को स्थायी एवं सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

Weather